संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही - श्रमिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने से भारतीय मजदूर संघ सिरोही ने 12 सितम्बर 2022 को रैली एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी ।श्रमिकों के विविध क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन के शिथिल रवैया के विरुद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगा ।संघ के मिडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री में असामाजिक तत्वों द्वारा अनेक बार उपद्रव कर पत्थरबाजी करने एवं फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अशांति फैलाने के अनेक मामले भी दर्ज करवाए गए हैं । परंतु किन्ही कारणों से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे मजदूरों में असुरक्षा भावना बनी हुई है ।इस हेतु संगठन के शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को मिलकर इस विषय में कार्यवाही हेतु आग्रह किया ।राव ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में भी व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु श्रम विभाग के साथ समन्वय बनाकर श्रमिकों को राहत प्रदान करने के लिए ज्ञापन दिया गया । इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुरेश प्रजापत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवाशंकर, जेके लक्ष्मी मजदूर संघ से अध्यक्ष वनाराम देवासी, कार्यकारी  अध्यक्ष देवीलाल गमेती, मंत्री ईश्वर रावल , गणेशराम कोषाध्यक्ष ,टिलाराम, गणेशराम, नाथाराम, दानवीर सिंह , प्रतापराम, सुरेश रावल, भंवरलाल, रामाराम ,रामाराम एल , दिताराम ,पुखराज ,दिनेश पुरोहित , माणकाराम ,भुराराम ,महावीरसिंह, श्रवणभाई ,जोताराम ,मोतीराम ,विक्रम परबुराम सहित अनेकों दायित्ववान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने