*शराब तस्कर व विक्रीकर्ता 110 लीटर कच्ची शराब व 101 पाउच विन्डीज देशी शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त
सूरज कुमार शुक्ला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा दिये गये कडे दिशा निर्देश मादक पदार्थो की बिक्री व अवैध शराब निष्कर्षण पर प्रभावी अंकुश लगाने एंव गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त हुए प्राप्त आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय, कैसरगंज श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने आज समय करीब 06.40 बजे ग्राम अहाता में मेडीलाल के खाली पडे मकान से एक व्यक्ति सीताराम गौतम पुत्र बुधई निवासी मतरेपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को शराब निष्कर्षण करते समय पकडा गया नियमानुसार जामा तलाशी से मौके से कुल 05 पिपिया में कुल 110 लीटर कच्ची नाजायज शराब तथा देशी ठेका पर विक्री होने वाली बेन्डीज 101 पाउच मात्रा 200 एम0एल प्रति पाउच कुल 20.लीटर 200मि0ली0 देशी शराब एंव शराब बनाने के उपकरण (टीन, पतीली, कांच की बोतल, कुप्पी, प्लास्टिक की पाइप) सहित गिरफ्तार किया गया उक्त जुर्म के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 218/2022 धारा 60,60(2)63 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि0 बनाम सीताराम उपरोक्त* के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः* उ0नि0 श्री त्रिलोकी नाथ मौर्या आरक्षी विजय कुमार आरक्षी उमाशंकर निषाद आरक्षी अजीमुद्दीन आरक्षी अमरजीत यादव आरक्षी प्रताप सिंह थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know