संवाददाता रणजीत जीनगर
बाँदीकुई :-
नेशनल सौशल आर्गेनाइजेशन ( एन.एस.ओ ) राज्य शाखा दौसा के तत्वावधान में राजकीय आदर्श देवनारायण छात्रावास पीपली का बास कोलाना में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया |
एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान की माताजी स्व. धनबाई देवी धर्मपत्नी प्रहलाद कुमार मेहरा की 10वीं पुण्यतिथि पर 251 पौधे कोलाना छात्रावास व नांगल राजावतान में लगाएँ गए |
प्रदेशाध्यक्ष ने युवाओं को सामाजिक संदेश देते हुए बताया कि हमें अपने बड़े बुजुर्गों की पुण्यतिथियों, जन्मदिवसों, विशेष समारोह, सालगिरह, मानसून, कुआं पूजन, शादी समारोह और महापुरूषों की जयंतियों आदि अवसरों पर युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करना चाहिए एंव संकल्प के साथ-साथ देखभाल की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए |
इस दौरान छात्रावास अधीक्षक कृष्ण कुमार मीना, राज्य पुरस्कार अवॉर्डी अंकित सैनी, स्टेट राष्ट्रपति रोवर अवॉर्डी योगेश कुमार गोठवाल, सौरभ नागर, अमन बैरवा , जीतूराम बैरवा, बबलू राम बैरवा, दीपक कुमार बैरवा, स्काउट शुभम रैसवाल, लक्की, राजेन्द्र, मुरारी, देवेन्द्र, सोनू, बिजेंद्र, अंकित, अजीत, अजय, युवराज, विकाश, संजय, मोहित, हेमन्त, प्रकाश, राजेश और अंकित बैरवा आदि छात्र व युवा समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know