100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आलोक यादव रहे अव्वल
श्रीदत्तगंज(बलरामपुर) सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कालेज गालिबपुर में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसका शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज राजीव मोहन त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने किया। इसमें पीआरडी जवानों ने तिरंगा मैराथन दौड़ में भाग लिया। उसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज राजीव मोहन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनको निखारने का काम करती है। इससे प्रतिभाए निखर कर प्रदेश व देश में अपनी प्रतिभाओ का प्रर्दशन कर सकेंगी। ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने कहा कि देश में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओ का निखार करके तमाम मेडल जीते हैं। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है।
खेल प्रतियोगिता में आलोक यादव ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 200 मीटर दौड़ में अजय कुमार व 400 मीटर की दौड़ में गुलाम हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बालिका वर्ग में विनीता 100 मीटर दौड़ में प्रथम, 200 मीटर दौड़ में तसीबुन्निशा को प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में बालक में मनीष यादव, बालिकाओ में दिव्या जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know