डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 75वें ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत खेलकूद एवं योग प्रकोष्ठ निदेशक, के नेतृत्व में विशिष्ट स्टेडियम में आज 100-200 व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
लखनऊः 14 अगस्त, 2022
डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत खेलकूद एवं योग प्रकोष्ठ निदेशक, प्रो. नागेन्द्र यादव जी के नेतृत्व में विशिष्ट स्टेडियम में आज प्रातः 6ः00 बजे 100-200 एवं 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशक, प्रो. नागेन्द्र यादव ने बताया कि 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में समावेशी छात्र/छात्राएं, तथा 400 मीटर की दौड़ में व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल छात्रों ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 100 मीटर समावेशी छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता में एम. ए. चौथे सेमेस्टर की छात्रा ममता यादव को गोल्ड मेडल, एम. काम द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा प्रांजल वर्मा को सिल्वर मेडल व बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कनक सिंह (व्भ्) को कांस्य पदक इसी क्रम में 100 मीटर समावेशी छात्रों की दौड़ प्रतियोगिता में बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र तबरेज सिद्दीकी को गोल्ड मेडल, बी. एड. (दृष्टिबाधित) तृतीय सेमेस्टर के छात्र उज्जवल प्रताप सिंह को सिल्वर मेडल एवं एम. ए. इतिहास द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अभिनव कुमार (व्भ्) को कास्य पदक से सम्मानित किया गया। मई, 2022 को हुए टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीते छात्रों एवं आज की दौड़ प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र व छात्राओं को कल 15 अगस्त, 2022 को ध्वजारोहण के उपरांत माननीय कुलपति महोदय द्वारा मेडल प्रदान किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know