अर्द्धचंद्राकार घाटों की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले निर्माणाधीन नमो घाट (अब तक खिड़किया घाट) सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में है। कारण है स्मार्ट सिटी की ओर नमो घाट पर घूमने के लिए एंट्री टिकट का मामला। मंगलवार को नमो घाट पर टिकट सिस्टम लागू कर दिया गया। 10 रुपये का टिकट चार घंटे के लिए मान्य था। स्मार्ट सिटी के इस फैसले का चौतरफा विरोध होने लगा। भारी विरोध को देखते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के इस फैसले को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी टिकट की कोई व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी। बुधवार सुबह से नमो घाट पर पहले की तरह ही सामान्य तरीके से मिल रहा है। विरोधी दलों की ओर से इसे सरकार की मनमानी करार दिया गया है। इधर, सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि बनारस में घाट पर आज तक कभी किसी तरह का शुल्क नगर निगम या जिला प्रशासन की तरफ से नहीं लगाया गया है। ऐसे में नमो घाट पर प्रवेश शुल्क लेने का फैसला हैरानी भरा है।
नमो घाट पर स्मार्ट सिटी द्वारा 10 रुपये एंट्री टिकट का आदेश रद्द,
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know