#प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा , दर्दनाक मौत।
****************************************
#मामला दो संप्रदाय के लोगों से जुड़ा होने के चलते खंडासा पुलिस चौकन्नी
***************************************
अयोध्या/मिल्कीपुर 
          खंडासा थाना क्षेत्र के मटेरा गांव में 35 वर्षीय युवती रुबीना के प्रेमी पति बाबूलाल ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है।
 घटना की जानकारी के बाद एंबुलेंस से युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
  प्राप्त जानकारी के मुताबिक उधरनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विवाहिता रुबीना पुत्री खलील लगभग 1 वर्ष पूर्व मटेरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई थी। दोनों बतौर पति-पत्नी रहने लगे थे।
 लगभग पखवारे पूर्व रुबीना और बाबूलाल गुप्ता अपने पैतृक घर वापस लौटे थे। जहां बाबूलाल गुप्ता के परिवारीजनों ने उन्हें मुस्लिम महिला से शादी करने का विरोध करते हुए घर में रहने से मना कर दिया था। मामला काफी गर्म हो गया था तथा खंडासा चौकी पुलिस एवं गांव के लोगों के बीच हुई पंचायत के दौरान युवक बाबूलाल को उसके पिता के घर में ही रहने हेतु एक कमरा दिला दिया गया था। 
बीते 28/29 जुलाई की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा लड़ाई हो रही थी कि इसी बीच बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश आपे से बाहर हो गया और उसने कुल्हाड़ी लेकर अपनी पत्नी रुबीना के गर्दन सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिसके चलते रुबीना गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को मौत के घाट उतारने के उपरांत आरोपी प्रेमी पति बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश मौके से फरार हो गया है। 
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने महिला का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की विधिक कार्यवाही शुरू की।
 घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने घटना की गहन छानबीन की और मामले में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।
 वहीं दुसरी ओर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने