संवाददाता रणजीत जीनगर

पाली:- भारत गणराज्य के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को आपके मार्गदर्शन में हम अंत्योदय से सर्वोदय का लक्ष्य पाकर निश्चित ही समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे, ऐसा हमें विश्वास है। इस अवसर पर ऑल इंडिया राष्ट्रपति अवार्ड एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की । आइपा के पाली जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह ने बताया कि द्रोपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति निर्वाचित हुई है । स्टेट कॉर्डिनेटर गुर्जर ने विश्वास जताया है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति भारत के सभी राष्ट्रपति अवार्डेड ( आइपा )  के लिये कुछ अच्छा करेंगी । इस अवसर पर आइपा के संस्थापक विपिन सोलंकी , राष्ट्रीय समन्वयक राशिद जुनैद , राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक पांडे ,  राज्य सचिव राजस्थान विष्णु कुमार सोलंकी , राज्य उपाध्यक्ष पूजा सेन , जिला समन्वयक टोंक इंद्रा मीणा , जिला समन्वयक चुरू मुकेश जोशी , जिला समन्वयक सिरोही धीरेंद्र सिंह गोहिल, सर्वेश तिवारी , के.के. राठौर , मोनिका मेहरू , करमाराम पाली , वी पी सिंह पाली , अपूर्व पुरोहित पाली , जगदीश प्रसाद वैष्णव , सोहन लाल रावल , जगदीश प्रसाद मीना , विशाल चौहान, पूजा चौहान , मिथुन पारीक , आदि समस्त आइपा परिवार ने खुशी जाहिर की । महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सफल कार्यकाल की कामना की ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने