मुंगराबादशाहपुर। नगर पालिका द्वारा किया गया वृक्षारोपण
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार नगर अंतर्गत वार्डों में वृक्षारोपण किया गया। नगर पालिका द्वारा प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी व पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू के नेतृत्व में पालिका परिसर सहित नगर के विभिन्न वार्डों में सभासदों के साथ वृक्षारोपण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने सभासदों व नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वातावरण में शुद्ध हवा की उपलब्धता हेतु वृक्षारोपण कराया जाना अति आवश्यक है जिस हेतु सरकार द्वारा यह वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हमें अपने आसपास के खाली स्थानों में वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका के सभासदगण एवं नगर के सम्मानित नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देश को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान में विभिन्न वार्डों के सभासदगण एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know