अंबेडकर नगर । सरकार प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर काफी सजग है...
सभी ग्राम सभाओं को सरकारी नर्सरी द्वारा 1375 पौधे दिए जा रहे हैं...
बता दें कि जहां अन्य गांव के प्रधानों द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है...
वहीं ग्राम सभा अरई में प्रधान आशा त्यागी द्वारा भी पौधे लगवाए जा रहे हैं...
प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र त्यागी ने बताया प्रकृति के साथ मेरा गहरा लगाव है.... जब भी ऐसा कार्यक्रम होता है मेरे द्वारा इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है... हमारा गांव जितना ज्यादा हरा भरा होगा...
उतना ही ज्यादा हमें शुद्ध वातावरण मिलेगा.... हमारे गांव के लोग कम बीमार होंगे, ऑक्सीजन की डेंसिटी ज्यादा होगी....
एक वृक्ष लगाना दश पुत्रों के समान होता है...
अतः सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.. जिससे हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक शुद्ध वातावरण एवं खुशहाल जीवन दे सके, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है...
सरकार ने सभी पौधों के साथ- साथ अबकी बार "बांस" का भी पौधा दिया है...
समाजसेवी संदीप यादव ने बताया कि बांस एक अति दुर्लभ पौधा है... यह मनुष्य के जन्म से लेकर मरण तक साथ रहता है... इसका संवर्धन एवं संरक्षण अति आवश्यक है.. यह साल के बारह महीने हरा भरा होता है... यह पहले लाठी, फिर पाटी तब जाके पूर्ण "बांस" होता है.. जन्म के समय कथा और पूजा में काम आता है... गृहस्थ जीवन में चारपाई और हमारा छप्पर बनाने में काम आता है...
बुढ़ापे में लाठी बनकर सहारा बनता है.... और अंतिम क्रिया "बांस" के द्वारा ही संपन्न किया जाता है... सोचिए अगर एक छोटा सा "बांस" का पौधा इतना ज्यादा लाभकारी एवं गुणकारी है... तो और अभी कितने दुर्लभ एवं गुणकारी जड़ी-बूटी, पेड़- पौधे शेष हैं... अतः सभी को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए...
इस पेड़ लगाने के कार्यक्रम में प्रधान-प्रतिनिधि समेत अनिरुद्ध यादव, मनोज कुमार, रमेश चंद्र यादव, किशन कुमार, बृज लाल राजभर, दीपू यादव, नेपाली और गोली आदि लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know