औरैया // बिजली विभाग के वित्त निदेशक ने शनिवार को अधिकारियों संग बैठक कर कसे पेंच जिले के पौने दो लाख उपभोक्ताओं पर विभाग का करोड़ों रुपये बकाया देख उनका पारा चढ़ गया उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र बकाया वसूलने के निर्देश दिए लापरवाही बरतने पर कार्य मुक्त करने की चेतावनी भी दी वित्त निदेशक एचके अग्रवाल ने शनिवार को औरैया स्थित एक्सईएन कार्यालय में बिजली अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने लाइन लॉस को कम करने और बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए फिर उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने में हो रही देरी व बिल दुरुस्त करने में की जा रही अनदेखी पर जमकर लताड़ लगाई कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान उन्होंने जिले के पौने दो लाख उपभोक्ताओं पर बकाया करोड़ों रुपये रेवेन्यू की वसूली को लेकर विशेष निर्देश दिए कहा कि किसी भी अधिकारी को लापरवाही बरतने की इजाजत नहीं है मक्कारी से नहीं बल्कि काम करने से नौकरी चलेगी बैठक में अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे, अधिशासी अभियंता सदर लेखराज सिंह, SDO सदर महेंद्र प्रताप, SDO ककोर आकाश श्रीवास्तव,SDO अजीतमल विनोद कुमार शुक्ला, जेई सुभाष चंद्र यादव, जेई कखावतू विवेक खरे आदि अधिकारी मौजूद रहे।
औरैया :- बकाया देख बिजली अधिकारियों को वित्त निदेशक ने लगाई कड़ी फटकार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know