जौनपुर। जिले में बन्द होम्योपैथिक मेडिकल कालेज पुनः खुलवाने की उठी आवाज
जौनपुर। इण्डियन होम्योपैथिक आर्गनाइजेशन की कार्यकारिणी बैठक रविवार को नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित एक होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. जेएन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया,जहां उद्घाटन डा. मनोरंजन पाल ने किया। बैठक का आयोजन डा. राम नारायण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया।
इस दौरान बताया गया कि जौनपुर में बंद पड़े होम्योपैथिक मेडिकल कालेज को पुनः खोलने व वाराणसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय होम्योपैथी बाह्य रोग विभाग पुनः खुलवाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से निवेदन किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जेएन सिंह ने बताया की 25 जूनियर चिकित्सकों 2010 बैच को नियुक्त कर दिया गया जबकि उनसे 10 साल सीनियर चिकित्सकों को सीनियर मेडिकल आफिसर ही रहे। इन नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा हुए घोटाले में होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अधिकारियों को दंडित किया गया। संगठन की ओर से सरकार से मांग है कि उक्त विषय पर समाज कल्याण विभाग एवं होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के संबंधित अधिकारियों की निष्पक्ष जांच की जाय, ताकि होम्योपैथी की खिलाफ कुकृत्य करने वालो पर उचित न्यायिक कार्यवाही हो सके एवं इस प्रकरण की सरकार द्वारा एकपक्षीय नहीं, वरन द्विपक्षीय जांच होनी चाहिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आज की तिथि से इंडियन होम्योपैथिक आर्गनाइजेशन को आइडल होमियोपैथी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन इस संगठन के नाम से कार्य करेगा। इस अवसर पर प्रयागराज यूनिट से डा. विकास यादव, डा. भवर सिंह, डा. आनंद प्रकाश, जौनपुर से डा. आलोक सिंह, एसएन अस्थाना, डा. आशुतोष सिंह, डा. तुषार सिंह, विजय यादव, बीडी शर्मा, डा. प्रशांत खरवार, डा. कल्याणी गुप्ता, डा. संजय यादव, डा. एसके सिंह, वाराणसी यूनिट से डा. दिनेश त्रिपाठी, डा. एसके पांडेय, डा. अर्पिता चटर्जी, डा. निधि रावत, रायबरेली से डा. जेपी श्रीवास्तव, डा. राहुल कुमार, डा. एसके पटेल, झारखंड से डा. सुतपा गुहा, पटना यूनिट से डा. आरपी सिंह, डा. अमित कुमार, डा. रत्नेश पांडेय इत्यादि, पश्चिम बंगाल यूनिट से डा. पीके चटर्जी, डा. सहदेव बनर्जी, डा. एसएन बनर्जी उपस्थित रहे। बैठक को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए युवा चिकित्सक डा. आलोक सिंह को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया जिस पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know