खुटहन। पुल की टूटी रेलिंग से हजारों यात्रियों की जान को खतरा
जिम्मेदार नही ले रहे सुध
खुटहन,जौनपुर। शाहगंज- प्रयागराज मार्ग स्थित खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा तथा तिलवारी गॉव के मध्य आदि गंगा गोमती नदी पर निर्मित गोमती सेतु पर बनी रेलिंग का एक हिस्सा गत छः माह से टूटकर गायब है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। जिस कारण इस सेतु से गुजरने वाले हजारों मुसाफिरों की जान को खतरा हो गया है। टूटी रेलिंग कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है। गौरतलब है कि गोमती नदी पर बने पुल से हर रोज भारी संख्या में पैदल यात्री , साईकिल सवार, दुपहिया, चार पहिया वाहन सवार हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। इसके अलावा अधिक संख्या में मालवाहक ट्रक भी इस सेतु से होकर गुजरते है। बताते हैं कि छः माह पूर्व में इस सेतु के एक हिस्से की रेलिंग किसी वाहन के धक्के से टूट गई थी। तभी से रेलिंग का टूटा हुआ भाग गायब है। बेपरवाह जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह कि कई माह से टूटी रेलिंग की मरम्मत की जहमत अभी तक किसी ने नही उठाई है। जिसके कारण प्रतिदिन हजारों यात्री उक्त टूटी रेलिंग से जान जोखिम में डाल गुजरने को मजबूर है। किसी बड़ी दुर्घटना की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know