औरैया // दिबियापुर सहायल क्षेत्र के मनुपुर अड्डा में एचटी लाइन पर काम करते समय मंगलवार की देर शाम संविदा लाइन की मौत हो गई थी बुधवार को आक्रोशित परिजनों एवं बिजली कर्मियों ने एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया कार्यालय पर ताला बंद कर एक्सईएन खिसक गए परिजनों एवं महिलाओं ने औरैया कन्नौज मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझाया तो मान गए दिबियापुर के विकास कुंज में रहने वाले संविदा लाइनमैन मनीष कुमार पुत्र जसवंत सिंह भदौरिया की मंगलवार देर शाम करंट से झुलसकर मौत हो गई थी पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को सीधे दिबियापुर के असेनी स्थित एक्सईएन कार्यालय लेकर पहुंच गए यहां पर मुआवजा,आर्थिक सहायता एवं पत्नी को नौकरी देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे संविदा लाइनमैन संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा समेत जिले के कई फीडरों के लाइनमैन भी मौके पर पहुंच गए SDM मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से मिलने वाली पांच लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। चेयरमैन दिबियापुर अरविंद पोरवाल, समाजसेवी दीपक भदौरिया, शनि सेंगर, हरचंदपुर के पूर्व प्रधान छुन्ना जादौन समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे SDM मनोज कुमार सिंह से मृतक के पिता जसवंत सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग की जसवंत सिंह ने कहा कि विभागीय कर्मियों ने साजिश करके उनके बेटे को मारा है, क्योंकि साथ में एक लाइनमैन और मौजूद था वह घटना के बाद भाग गया बेटे का मोबाइल भी नहीं मिला है इसपर SDM मनोज कुमार सिंह ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराके जांच कराने की बात कही लाइनमैन की मौत के बाद हंगामा कर रहे लाइनमैनों ने काम बंद कर दिया दोपहर लगभग दो बजे दिबियापुर के ककराही बाजार, भगवतीगंज एवं सैनिक नगर फीडरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडर हरचंदपुर, नौगवां, बेला, विश्वबैंक नलकूप एक एवं दो फीडरों की बिजली बंद कर दी शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। 




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने