संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
*अयोध्या मेंश्रावण झूला मेला और कांवड़ यात्रा आज से*
🖌️🖌️🖌️
श्रावण झूला मेला और कांवड़ यात्रा आज से
श्रावण झूला मेला और कांवड़ यात्रा आज से
अयोध्या, प्रमुख संवाददाता। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में 14 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा आयुक्त सभागार में की गयी।
मण्डलायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि सभी अधिकारी बैठकों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। बिना पूर्व अनुमति के अपने कार्यस्थल से बाहर न जायें और यदि आकस्मिक कारणों से जाना पड़ता है तो उसकी सूचना व प्रतिस्थानी की जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी व विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुये इस वर्ष आयोजित मेले को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। सभी विभाग अपने निर्धारित कार्यों/दायित्वों को विशेष रूचि लेकर सम्पादित करें और सभी विभागाध्यक्ष स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें और कमियों को तत्काल दूर करें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि कावंड़ यात्रियों के लिए जगह-जगह पर लगे संकेतक चिन्हों को यथाशीघ्र मेले के प्रारम्भ होने के पूर्व ठीक करायें, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सहायता केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, पेयजल की व्यवस्था के लिए जिन-जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह अपने निर्धारित पटलों पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। जिन-जिन विभागों की ओर से कांवड़ यात्रा के मार्गों पर सड़क की खुदाई, गड्ढे का कार्य किया गया है उसको प्राथमिकता पर पूर्ण करते हुये रोड को कांवड़ यात्रा के लिए सुगम बनायें। उन्होंने विद्युत विभाग को पोल पर करंट, ढीले तार आदि को सही कराने, परिवहन विभाग को यातायात व पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने, नगर निगम को सफाई की व्यवस्था, विकास प्राधिकरण को प्रकाश की व्यवस्था आदि को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसएसपी प्रशान्त वर्मा, एडीएम/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know