महराजगंज। मनबढ़ दबंगो उखाड़ डाला खडंजा
ग्राम प्रधान ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
महराजगंज, जौनपुर। एक तरफ भारत सरकार गांव में रास्ते बिजली पानी एवं प्राथमिक सुविधाएं पहुचाने पर जोर दे रही है भारत के गांवों में ही असली भारत की छवि दिखाई देती है। वहीं आपको बतादे कि एक ऐसा मामला सामने आया है कि महराजगंज ब्लाक के पुरा सुजानराय गांव में महज़ एक वर्ष पहले गांव में एक बस्ती से दूसरे बस्ती को जोड़ने के लिए खड़ंजे का निर्माण प्रधान दयानंद सरोज के माध्यम से करवाया गया था। यह रास्ता संजय बिंद के घर से होते हुए धोबी बस्ती से जवाहर लाल,स्वर्गीय मोतीलाल पत्रकार लल्लन एवं हीरालाल के घर को जोड़ता है, इतना ही नही गांव के प्रत्येक व्यक्ति इस रास्ते का लाभ लेता था लेकिन कुछ असामाजिक प्रवित्ति के लोगो को रास नही आ रहा था और उसी खड़ंजे को शनिवार की रात के अंधेरे में दीपक धोबी,पिंटू धोबी,रामसमुझ धोबी,ने सरकारी खजाने से बनाया गया खड़ंजे को उखाड़ दिया गया। सुबह होते ही जैसे पड़ोसियों को पता चला तो गांव के लोगों ने प्रधान को सूचना दिया ,सूचना मिलते ही प्रधान ने मौके का मुवायना किए। इसके साथ साथ ग्राम प्रधान दयानंद ने थाने में लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और सख्त कार्यवाही की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know