संवाददाता रणजीत जीनगर
सांचौर :- क्षेत्र में राज्य वृक्ष/ कल्पतरु/ खेजड़ी की जड़ों में अज्ञात रोग फैलने से क्षेत्र में खेजड़ी के बड़े-बड़े वृक्ष खड़े-खड़े ही जल रहे हैं| इस रोग की रोकथाम के लिए आदर्श फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया| जिसमें फाउंडेशन के सचिव छोटू सिंह कारोला ने बताया कि क्षेत्र में मुख्य वृक्ष खेजड़ी ही है|
प्रत्येक खेत में एक या दो वृक्ष हर वर्ष जल रहा है जिससे क्षेत्र में खेजड़ियो की संख्या में निरंतर कमी आ रही है|
पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है|
खेजड़ी राज्य वृक्ष होने के साथ-साथ कृषक मित्र भी है खेजड़ी से खेत में खाद की कमी नहीं होती, साथ ही मिट्टी अपरदन को भी खेजड़ी रोकती है|
क्षेत्र के किसानों को खेजड़ी की कमी से चिंता सता रही है| ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी से इस पर जल्द संज्ञान लेने का आग्रह किया गया|
इस अवसर पर आदर्श फाउंडेशन सचिव छोटू सिंह कारोला, अक्षय दत्त भास्कर, सुरेश बिश्नोई ,देवी सिंह चौहान, हरीश पंवार ,ओमप्रकाश विश्नोई, तुलसाराम चौधरी ,केसर सिंह चौहान ,धर्मेंद्र मेडाजागीर, रविंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know