मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। सुबह मौसम सुहाना शाम को उमस से बेहाल हुए लोग

सुबह शाम बदल रहा मौसम, असावधानियां लोगों को पड़ सकती है भारी

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र में शनिवार सुबह मौसम सुहाना व साफ रहा उसके बाद आसमान में बादलों के छा जाने से हल्की सी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। बीते शुक्रवार को जहां गर्मी से लोगों को हल्की सी राहत मिली वहीं शनिवार को सुबह हुई हल्की सी बारिश से लोगों को गर्मी से और राहत मिली। एक बजे के बाद जहां सूर्य भगवान ने हल्की सी आंख मिचौली शुरू किया तो लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए, सबसे ज्यादा घर के अंदर रह रहे छोटे बच्चों और महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती से लोगों की परेशानियां और बढ़ जाती है आए दिन बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त है तो वहीं दिनभर मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। जहां लोगों ने असावधानी दिखाई वहीं हो सकते हैं बीमार। उमस से परेशान लोगों को मिली राहत, कई जगह जलजमाव बारिश से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं ठंड हवाओं ने उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत दी। बारिश होने से नगर सहित ग्रामीण इलाके की सड़कों व गड्ढायुक्त मार्गों पर पानी भर गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर लोग उमस से परेशान थे। सुबह उस समय राहत मिली, जब झूमकर बादल बरसे और ठंड हवाएं चली। बारिश से नगर के जंघई रोड से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क कीचड़ हो गया है, सिनेमा गली में नलियों के जाम होने से एक फ़ीट पानी भर गया है यह मुख्य बाजार जाने का मार्ग है मंडी समिति में सड़क मार्ग पर कीचड़ हो गया है इसी तरह विभिन्न स्थानों के सड़क मार्ग पर कीचड़ व जलजमाव हो गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों।और नालियों की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे बरसात के मौसम में सड़कों पर कीचड़ फैल गया। साथ ही गड्ढों में जलभराव हो गया। कीचड़ के चलते आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे


 बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जिनके खेतों में बारिश का पानी जमा हो गया है, धान की नर्सरी डालने की तैयारी में जुट गए हैं। बारिश होने से सूख रहे पेड़-पौधों को संजीवनी मिल गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने