खुटहन। अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार

मामूली बरसात से दो-दो दिन तक ठप रहती है आपूर्ति

विद्युत उपकेंद्र बादशाही से जुड़े उपभोक्ता परेशान

खुटहन,जौनपुर। बिजली की अनवरत कटौती के चलते 25 से अधिक गांव में मचा हाहाकार,मामूली बरसात होने पर भी ठप हो जाती है आपूर्ति। उमस भरी गर्मी व मच्छरों के चलते ग्रामीणों की रात की नींद व सकून लोगों का छिन गया है। बादशाही विद्युत उपकेंद्र के पिलकिच्छा फीडर से 25 से अधिक गांव गुरैनी, सुंभुलपुर, तरसावा, पोटरिया,पकड़ी, बरजी, धमउर, खुदावंदपूर,टिकरीकला आदि गांव जुड़े हुए हैं। जहां पर महीने के 20 दिन फाल्ट रहता है। कभी तार सटने, कभी गिर जाने तो कभी अन्य खराबियों को बताकर बिजली बाधित रहती है। गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके लाइनमैन के जरिए मरम्मत करवाते हैं। तब कहीं जाकर उन्हें चार, छह घंटे बिजली मिल पाती है। उक्त गांव के लोगों की मानें तो बिजली विभाग के जेई व एसडीओ का फोन कभी उठता ही नहीं है दर्जनभर से अधिक गांव में 30 साल पुराने बिजली के तार लगे हुए हैं। जो मामूली हवा चलने पर भी एक एक दूसरे से स्पर्श होकर गिर जाते हैं। जिसके चलते कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने