जौनपुर। व्यक्तित्व विकास के लिये ट्रेनिंग जेसीआई की आत्मा- वसुंधरा
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में नगर के एक होटल में ओरिएण्टेशन ट्रेनिंग का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य अतिथि/प्रशिक्षक के रूप में रीजन डी की मण्डल उपाध्यक्ष वसुंधरा सिंह रहीं। इस मौके पर सर्वप्रथम अध्यक्ष डा. पाण्डेय ने सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि को बुके भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके पश्चात ट्रेनिंग प्रारम्भ की गई जिसमें प्रशिक्षक ने जेसीआई के संदर्भ में तमाम बातें बताते हुये कहा कि जीवन में व्यक्तित्व विकास के लिये विभिन्न क्षेत्रों में संस्था आपको सीखने का अवसर प्रदान करती है। इसी क्रम में संस्था के पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को समाज का सच्चा नागरिक बनने के लिये सबसे पहले अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने वसुंधरा सिंह द्वारा दी गयी ट्रेनिंग की सराहना किया तो मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने संस्था के सदस्यों से कहा कि आज की ट्रेनिंग जेसीआई के संदर्भ में सीखने का एक बड़ा अवसर है। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ, राकेश जायसवाल, शशांक सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए संस्थाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय की सराहना किया। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। ट्रेनिंग में सत्य प्रकाश जयसवाल, विशाल तिवारी, दिलीप सिंह, आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, संतोष मेडिकल, प्रदीप सिंह, आशुतोष गुप्ता, अमर जौहरी, सौरभ जायसवाल, मनीष चौरसिया, कृष्ण गोपाल सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक चित्रगुप्त वाचस्पति और आकाश केसरवानी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know