जौनपुर। अग्निवीर योजना के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने माँगा भिक्षा

जौनपुर। आम आदमी जौनपुर के आप यूथ विंग और छात्र विंग के साथियों द्वारा भीख मांगकर मोदी सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी जौनपुर, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना  के नेतृत्व में किया गया। अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिक जो हमारे हैं उनको वेतन देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है यह बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है इसीलिए हम लोग आज पूरे प्रदेश में सड़कों पर भिक्षा मांगने का कार्यक्रम किए हैं और कल ₹420 का डीडी बनाकर मोदी सरकार को भेजेंगे और आम आदमी पार्टी ये मांग केंद्र सरकार से करती है की भारतीय सैनिकों को परमानेंट नौकरी देने का काम करें अगर अग्निवीर योजना मोदी सरकार वापस नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से आंदोलन करेगी। राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही मेहनत व परिश्रम करने के बाद एक व्यक्ति  सैनिक के रूप में तैयार होता है इसलिए उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ ना करें, रिजवान अहमद ने कहा कि अग्निवीर योजना जब तक केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे हम इसका विरोध करेंगे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि जब से प्रदेश और देश में यह सरकार चल रही है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि अगर सरकार देश की सुरक्षा करने वाले सैनिकों को अग्निविर योजना के तहत 4 साल के लिए रखा जा रहा है और उन्हें पेंशन भी नहीं दी जा रही है तो सभी विधायक, सांसद व मंत्रियों के भी पेंशन बंद किए जाएं। इस कार्यक्रम में शामिल  राजेंद्र कुमार सिंह, राज कनौजिया, दिवाकर मौर्य, जुनैद खान, सोनू कुमार, सुरेश यादव, मोहम्मद रिजवान, मानिक चंद्र मौर्या, राज बहादुर पाल, मनीष सिंह, डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, राहुल मौर्या, सचिन विश्वकर्मा, आदित्य अली चोरा, विद्याधर मिश्रा दिलीप सिंह, पंकज चौहान, मोहम्मद मोबीन, संजय पाल एवं समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने