कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टी.एल. बैठक 



पन्ना:
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टी.एल. बैठक में विभागीय साप्ताहिक समायावधि पत्रों और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रकरणों के अविलंब निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख को एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के लंबित सेवा संबंधी मामले का अनिवार्य रूप से एक सप्ताह में निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया। 
उन्होंने पन्ना जिले की विकास पुस्तिका तैयार करने, तीन दिवस में गेहूं और धान उपार्जन वाले कृषकों को भुगतान, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के कार्य में तेजी लाने और आगामी 12 अगस्त को डीएलसीसी बैठक आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हरियाली महोत्सव अंतर्गत अधिकारी विभागवार लक्ष्यपूर्ति करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लक्षित वर्ग के पंजीकरण और पौधरोपण के संबंध में निर्देश दिए। 27 जुलाई को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दृष्टिगत निर्धारित एजेण्डा पर भी चर्चा की गई। बैठक के अवसर पर एक जिला-एक उत्पाद योजना और आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई। उन्हांेंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 27 जुलाई को कोविड-19 टीकाकरण के निःशुल्क प्रिकॉशन डोज के महाअभियान के संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इसके अलावा आगामी टीएल बैठक के निर्धारित समय के एक घण्टे पूर्व शासकीय सेवकों के हेल्थ चेकअप के लिए भी निर्देशित किया गया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने