उतरौला (बलरामपुर) :
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या से  नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सीओ उदयराज सिंह को दिया। 
चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी दीपक चौधरी ने कहा कि यह घटना आइएसआइएस की नीतियों के अनुरूप की गई है। इससे लगता है कि देश में आईएसआईएस की सोच वाले दुर्दांत आतंकी अभी मौजूद हैं। इस तरह के संगठन देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। बाद में सीओ उदयराज सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया। 
ज्ञापन में मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता देने व परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है। शनि गुप्त, श्रीराम सेन, दीपू कौशल, पवन सोनी, संदीप कुमार, आयुष जायसवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने