जौनपुर। पैरामेडिकल कालेज संचालक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे
सिपाह रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे हुई घटना
दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज
जौनपुर। सिपाह रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे शनिवार को कार सवार पैरामेडिकल कालेज संचालक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चला दी। संयोग से वह बाल-बाल बच गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर ही है। कारण साफ नहीं हो सका है। लाइन बाजार क्षेत्र के शीतला चौकिया निवासी डाक्टर सुशील कुमार यादव का चौकिया में अमृता पैरामेडिकल कालेज व नईगंज में अमृता डायग्नोस्टिक सेंटर है। डाक्टर सुशील कुमार यादव की तहरीर के मुताबिक वह देर रात डायग्नोस्टिक सेंटर बंद कर कार खुद चलाते हुए अकेले घर जा रहे थे। सिपाह रेलवे क्रासिंग के ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे ही तभी सामने से आए बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली शीशा तोड़ती हुई बगल से निकल गई। संयोग से डाक्टर सुशील यादव बाल-बाल बच गए। पीछे मुड़कर देखा तो बाइक सवार हमलावर कुछ पल को रुके फिर तेजी से सिपाह होते हुए भाग गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर सुशील कुमार यादव की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know