मुंगराबादशाहपुर। विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती को लेकर नगरवासी हुए लामबंद, दी चेतवानी
अगर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल नहीं की गई तो पुरषों के साथ महिलाएं भी सड़कों पर प्रदर्शन करने होंगीं मजबूर- नगर व्यापार मंडल


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा पिछले महीने से हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम नगरवासियों के साथ हुई बैठक दी चेतवानी। बैठक में व्यापार मंडल के साथ नगर के संभ्रात नागरिक और सामाजिक संगठन हुए शामिल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि नगर में दशकों पूर्व लगे डाग कंडक्टर वायर को बदलकर एबीसी वायर लगाए गए थे। वर्तमान समय में ये बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं जिसके कारण हमेशा ही तार टूटकर गिरते रहते हैं जिससे प्रतिदिन लोकल फाल्ट की स्थिति होती रहती है और बिजली आपूर्ति बराबर बाधित होती है। जिसके चलते चौबीस घंटों में बमुश्किल तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है। बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोकल फाल्ट भी जल्दी ठीक नहीं हो पाता है। आगे उन्होंने कहा कि वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए अधिकारी और कर्मचारी मनमानी तरीके से काम करते हैं और अवैध वसूली करते हैं और लोकल विद्युत फाल्ट की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं। 


ऐसी स्थिति में नगर के व्यवसायियों सहित नगरवासियों विशेषकर बच्चों व महिलाओं को भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने के कारण उनका हाल बेहाल हो जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है और चेतवानी है कि आगामी तीन दिनों में यदि विद्युत विभाग द्वारा नगर के जर्जर विद्युत तारों को ठीक ढंग से मरम्मत कर शासन के मानक अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं किया गया तो नगर के व्यवसायी, नगरवासी, महिलाएं बच्चों सहित नगर की सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन एवं अनशन करने को बाध्य होंगीं। जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन की होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने