औरैया // पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दी गई है इसके बावजूद जनपद में इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा बाजार, मॉल में दुकानदार धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग करते नजर आ रहे उपभोक्ता बाजार से सामान लेने जा रहे हैं तो झोला साथ ले जाने की आदत डाल लें पॉलिथीन में सामान ले जाते पकड़े गए तो जुर्माना देना पड़ेगा ऐसे में बाजार जाने से पहले थैला जरूर लेकर जाइए नगर निकायों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गई सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर कई दिनों तक जागरुकता अभियान चलाया प्रतिबंध के पहले ही दिन अभियान का कहीं पर असर भी नहीं दिखा सब्जी व फल मंडियों, कपड़े व किराने की दुकानों आदि जगहों पर बेधड़क लोग इसका प्रयोग करते हैं वहीं इसके उत्पादों जैसे चम्मच, गिलास आदि का प्रयोग दावतों में होता है शासन के निर्देश पर इनके प्रयोग पर रोक लगा दी गई है अब प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है इसका उपयोग करने वाले जुर्माने के दायरे में होंगे प्रशासन ने व्यापारियों के साथ लोगों से जागरूक होने की अपील की है इसके साथ ही बिक्री व प्रयोग करते पाए जाने पर जुुर्माना लगाने का प्रावधान किया है इसके बावजूद सदर बाजार, होमगंज बाजार, लेडीज मार्केट समेत बिधूना, दिबियापुर, अजीतमल, फफूंद कस्बों में सभी जगह धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक बिकती नजर आई सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान को व्यापारी इटावा, दिल्ली व कानपुर से मंगाते हैं कारोबार से जुड़े प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पॉलिथीन की बिक्री वजन के हिसाब से होती है इसके साथ ही प्लास्टिक से बनने वाली सामग्री पैकिंग रेट के अनुसार बेची जा रही है जनपद में प्रतिदिन करीब 8  लाख रुपये से अधिक का कारोबार होता है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने