पंचायत चुनाव : सामने आए हैं चौंकाने वाले परिणाम अधिकतर स्थानों पर नए चेहरों को दिया मौका, पुराने हुए पस्त ।
गंधवानी/धार-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय
चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में इस बार चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। विजयी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा 14 जुलाई को प्रशासन द्वारा की जाएगी। अधिकांश स्थानों पर मतदाताओं ने नए चेहरों को विजयी बनाया है। चुनाव चाहे पंच का हो या सरपंच का, जनपद सदस्य का हो या जिला पंचायत सदस्य का, इन सभी चुनावों में नए चेहरे उभर कर सामने आने के राजनीतिक दलों द्वारा दावे किए जा रहे हैं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में मतदान के बाद हुई मतों की गणना पूरे विकासखंड की लगभग 69 पंचायतों में मतदाताओं ने परिवर्तन
किया है। मतदाताओं ने पुराने सरपंचों पंचों को नकार दिया। मतदाता चुनाव में युवा वर्ग पर दाव लगाते नजर आए। चुनाव में युवा वर्ग ने भाग्य आजमाया और सफलता प्राप्त की। हालांकि कई उम्मीदवारों को
निराशा भी हाथ लगी। 69 पंचायतों में से 6पुराने सरपंचों पर भरोसा जताया। तीन नई पंचायतों पर तीनों युवा प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। इस तरह पुराने सरपंच पूरी तरह से पंचायत से बाहर हो गए।
भाजपा,कांग्रेस के साथ इस बार जयस ने भी स्थानीय स्तर पर अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान पर उतारा,जिसमे जयस कुछ हद तक सफल हुई है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस संगठन ने मजबूती से काम किया। गंधवानी पँचायत चुनाव के सरपंच के लिए कांग्रेस समर्थित विजय सिसोदिया विजयी हुए जबकि जनपद में मनीष पाराशर विजयी हुए। जिला जनपद प्रतिनिधि वार्ड २१ से महिला उम्मीदवार कमला धार्वे विजयी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know