बदलापुर। पौधारोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
बदलापुर,जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगरामऊ में एआरपी राजभारत मिश्र के नेतृत्व में सभी बच्चों को वायुमंडल में होने वाले ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस गैस से प्रदूषण के बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। सिंगल प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय मे बताया गया। प्लास्टिक की जगह कपड़े का थैला प्रयोग करने पर बल दिया गया। सभी लोगों को एआरपी राजभारत मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अधिक से अधिक पौधों को लगाए और उसकी हिफाजत करें। तभी पेड़ लगाने की सार्थकता होगी। हम जहाँ भी रहें वहाँ पर पेड़ों से होने वाले लाभों और पेड़ों के काटने से होने वाले नुकसान से सभी को अवगत कराएं एवं एक मिशन के रूप में इस पर कार्य करें। पेड़ों से शुद्ध आक्सीजन, औषधि, कटान न होना, अच्छी बारिश, छाया, जरूरी लकड़ी आदि प्राप्त होती है। वायु मंडल में संतुलन बना रहता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनवर अब्बास खान, इंताज, राकेश सिंह, विजय शंकर मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know