_मजदूरों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सौंपा ज्ञापन_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय पत्थर गडाई एवं निर्माण मजदूर संघ सिरोही ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मजदूरों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा । भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि संगठन के शिष्टमंडल ने सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु के उपरांत मिलने वाली सहायता राशि के भुगतान की मांग की ।राव ने बताया कि विगत एक-दो वर्षों में सिलिकोसिस जैसी प्राणघातक बीमारी के कारण जान गवाने वाले मजदूरों को आज तक सहायता राशि नहीं मिली है । जिसके कारण उनके बच्चों व परिजनों के पालन पोषण में  मुश्किले बढ़ती जा रही है । जिन मजदूरों को किसी कारणवश आज तक सहायता नहीं मिल पाई उनको सहायता राशि दिलाने की पूरजोर मांग की । सिलिकोसिस पीड़ित प्रभूराम , भरत कुमार ,लाखाराम ,लाडूराम के मृत्यु से उनका परिवार आर्थिक संकट में मुश्किलों का सामना कर रहा है । मृत्यु के उपरांत आज तक चारों के परिजन सहायता राशि से वंचित है। संगठन ने 54 सिलिकोसिस पीड़ितों की लम्बित तथा निरस्त आवेदन सूची अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंप कर त्वरित कार्यवाही कर राहत दिलवाने की गुहार की ।ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ पिंडवाड़ा के तहसील अध्यक्ष गणेश देवासी , जेके लक्ष्मी सीमेंट के अध्यक्ष वनाराम देवासी, भारतीय पत्थर घड़ाई एवं निर्माण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पिथाराम ,महामंत्री प्रभु राम मीणा , उपाध्यक्ष सवाराम, चौपा राम ,राजाराम ,गणेशाराम , वनाराम , दानवीर सिंह, माणक राम सहित अनेक संगठन के नेतृत्वकर्ता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने