मथुरा।।चौमुहां चकमार्ग के चौड़ी करण की पैमाइश कर उसे डलवाने के एवज में लेखपाल पर किसानों ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । ऑडियो में हजार रुपये कम निकलने की बात कही जा रही है हालांकि यह आवाज लेखपाल की है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं यह जांच के बाद ही स्प्ष्ट होगा। किसानों ने इसकी शिकायत एसडीएम छाता से कर कार्यवाही की मांग की है ।

छाता तहसील के गांव अकबरपुर निवासी किसान ओमप्रकाश पुत्र मोहन एवं महेश कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी छाता को लिखे शिकायती पत्र के अनुसार उन्होंने अपने खेतों पर जाने वाले चकमार्ग की पैमाइश कर उसे डाले जाने के लिए एसडीएम छाता को प्रार्थना पत्र दिया था । एसडीएम के आदेश के बावजूद लेखपाल देवेंद्र गर्ग ने चकमार्ग की पैमाइश करने के एवज में उनसे 5 हजार रुपये लिए । एक हजार रुपये कम होने के कारण लेखपाल ने फोन करके उनसे एक हजार रुपये की मांग की जिसका ऑडियो किसान महेश सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया । ओमप्रकाश ने बताया कि लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत देने बाद भी अभी तक चकरोड नहीं डला है । आरोप लगाया कि लेखपाल ने दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर चकमार्ग डलने नहीं दिया है । किसान महेश सिसोदिया का कहना था कि जब वह लेखपाल से चकमार्ग को पैमाइस कर डलवाने को कहते हैं तो लेखपाल उनसे अभद्र व्यवहार करता है । वही लेखपाल देवेंद्र गर्ग ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने उधार दिए रुपये की मांग की थी रिश्वत के लगाएं गए सभी आरोप असत्य हैं ।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने