न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा संचालित नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब का गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथमेड़ा का सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने अवलोकन किया, इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय में नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के द्वारा पौधारोपण भी किया गया, इको क्लब की गतिविधियों से संबंधित जानकारी श्रीमती रामेश्वरी विश्नोई प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथमेड़ा ने दी , इस अवसर पर स्थानीय संघ सांचौर के सचिव लादूराम भादू ,स्थानीय संघ चितलवाना के सचिव डॉ उदय राम खिलेरी, सुनील सारण, भूराराम चौधरी, हनुमाना राम भादू, विश्नोई आदि अध्यापक उपस्थित थे,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know