औरैया // बेला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर और बरौली स्कूल गुरुवार को समय से नहीं खुले तो बच्चे गेट पर खड़े होकर गुरुजी का इंतजार करते दिखे कुछ देर बाद शिक्षक आए, तब पढ़ाई शुरू हो सकी इस जानकारी पर पहुंचीं खंड शिक्षा अधिकारी ने देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है शिक्षा सुधार को लेकर किए जा रहे प्रयास पर शिक्षकों का रवैया भारी पड़ रहा है अक्सर देर से पहुंचने और जल्दी चले जाने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है तमाम निर्देशों और कार्रवाई के बाद भी रवैये में सुधार नहीं है सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक स्कूल खोलने और शिक्षकों को मौजूद रहने के निर्देश हैं गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में 7:58 बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा स्कूल में पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चे राखी, मोहिनी, ऋषभ, ऋषि ने बताया कि मैडम जी साढ़े आठ बजे के बाद ही आती हैं ग्रामीण कृष्ण कुमार, रामजी, राजेश, गोविंद ने बताया कि विद्यालय का स्टाफ कभी समय से नहीं आता है वहीं, प्राथमिक विद्यालय बरौली में 8:15 बजे तक मेन गेट पर ताला लगा था 8:15 बजे रसोइया श्रीदेवी ने विद्यालय पहुंच कर गेट खोला इसके बाद छात्र हंसराज, शिवम, सरिता ने अंदर आए स्कूल देर से खुलने और शिक्षकों के लेट पहुंचने की जानकारी पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर मौके पर पहुंचे और प्रधानाध्यापकों से जानकारी ली देर से आने की जानकारी पर दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने