सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में हेपेटाइटिस बी का प्रशिक्षण और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
गंधवानी / स्वास्थय केंद्र गंधवानी में सभी सुपरवाइजर,सीएचओ, एएनएम की बैठक ली गई, जिसमें दस्तक अभियान, टिकाकरण, एनसीडी कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की जा कर कार्य में निरंतर प्रगति के निर्देश बीएमओ डॉ पूरनसिंह के द्वारा दिए गए, साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत समझाया गया एवं कार्यक्रमों की लक्ष्य पूर्ति समय सीमा में की जावे ऐसे निर्देश दिए गए । दस्तक अभियान में सभी को कुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती करने, ब्लड ट्रांसफ्युजन आदि कराने के निर्देश दिए। एमओ डॉ हरीश आर्य के द्वारा हेपेटाइटिस B एवं दस्तक अभियान के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी को कोविड़-१९ महाअभियान में बचे हुए हितग्राहियो को प्रिकॉशन डोज़ लगाने के निर्देश दिए। बैठक को बीईई चेतन माधवलाल गोयल, बीपीएम शेरसिंह मुवेल और बीसीएम रूपसिंह पटेल के द्वारा भी संबोधित किया गया । बैठक में विकासखंड के एलएचवी अनीता सक्सेना, सुपरवाइजर मोहन मंडलोई, भारत मुवेल, सरदार सोलंकी, शोभाराम अलावा, भारत कटारे,गोविन्द निगम आदि समस्त सीएचओ, एएनएम और आशा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know