बदलापुर। बदलापुर तहसील में सूचना देने के नाम पर हुई लीपापोती
बदलापुर, जौनपुर। जनपद जौनपुर के तहसील बदलापुर में सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए सूचना के जवाब में लापरवाही पूर्ण जवाब देने का मामला सामने आया है। जहाँ RTI कार्यकर्ता एवं जिला संवाददाता अमित श्रीवास्तव के द्वारा मांगे गए दो सूचना जो सन् 2019 से लेकर सन् 2022 तक के आपदा पर आए हुए बजट जो पूरे बदलापुर तहसील के लिए थी की जानकारी मांगी गई थी। जिसमें पूछा गया था कि आपदा पर कितना बजट विगत चार वर्षों में तहसील बदलापुर में आया था ? तथा कितने आवास आपदा आवास के अंतर्गत बनवाए गए ?प्रश्न के जवाब में सूचना अधिकारी तहसील बदलापुर ने लिखा कि उक्त प्रश्नों से संबंधित कोई भी दस्तावेज तहसील बदलापुर में नहीं है। अत: यह सूचना नहीं दी जा सकती। अब सवाल यह है कि तहसील बदलापुर में आपदा के लिए कितना बजट चार वर्षों में आया ? और उस पर कितना काम हुआ ? इसकी जानकारी बदलापुर तहसील में संबंधित अधिकारियों को कैसे नहीं है ? और अगर आपदा की जानकारी नहीं है तो क्या आपदा में किसी लाभार्थी को कोई लाभ विगत चार वर्षों में नहीं मिला है ? क्या सच में सूचना अधिकारियों को बजट से संबंधित तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है ? या फिर जवाब देने से बच रहे हैं। क्या आपदा के नाम पर तहसील बदलापुर में कोई बड़ा घोटाला हुआ है जिसे छुपाने के लिए सूचना अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं ? आपको बतातें चलें कि RTI कार्यकर्ता एवं जिला संवाददाता अमित श्रीवास्तव ने इस मामले में प्रथम अपील कर दी है ,क्योंकि वे किसी भी हाल में यह सूचना संबंधित अधिकारी से लिखित रूप में चाहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know