*सरयू जागृति अभियान थीम चित्रकला प्रतियोगिता 29 जुलाई तक आयोजित करें*
*कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 तक एवं कक्षा 9 से 12 के छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है*
अयोध्या 26 जुलाई 2022 (सू0वि०)-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जिला गंगा समिति, अयोध्या द्वारा सरयू जागृति अभियान से सम्बंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन के सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है कि सरयू जागृति अभियान सम्बंधी प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5 तक, कक्षा-6 से 8 तक के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों, कक्षा-9 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में छात्रों/छात्राओं को सरयू की साफ-सफाई, उसके संरक्षण, जलीय जीवों तथा प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरुक करने एवं उनके संरक्षण के उद्देश्य से *सरयू जागृति अभियान थीम* के अर्न्तगत दिनांक 29 जुलाई 2022 तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्बंधित विद्यालयों में करायें तथा उस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार भी दिया जायेगा। इसकी सूची प्रभागीय वनाधिकारी वन विभाग को दिनांक 29 जुलाई 2022 को सायं 5 बजे तक उपलब्ध करायें। यह प्रतियोगिता दिनांक 27 से 29 जुलाई तक सम्बंधित विद्यालयों में पूरा कर लिया जायेगा। *इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पवित्र सरयू के संरक्षण व प्रकृति को हरा-भरा रखना अपने आस-पास व सरयू तट के किनारे स्थित घाटों पर साफ-सफाई रखना, सरयू में वास करने वाले जलीय जीवों तथा प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरुक करना एवं उनका संरक्षण, सिंगल यूस्ड प्लास्टिक से प्रकृति को होने वाले नुकसान, जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरुक करना तथा सरयू की पौराणिक विशेषता के बारे में जागरुक करना आदि प्रमुख है।* 
प्रथम आने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये, द्वितीय प्रतियोगी को 5 हजार रूपये, तृतीय प्रतियोगी को 3 हजार रूपये तथा 05 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपये दिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से अपेक्षा किया है कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य से समन्वय भी अपने विभागीय अधिकारियों से करायें, जिससे कि सरयू जागृति अभियान पर आधारित प्रतियोगिता सफल हो सकें।
----------------------------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने