औरैया // CHC अछल्दा में शनिवार सुबह बेटी को जन्म देने के बाद अधिक खून बहने से महिला की तबियत बिगड़ गई हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने महिला को सैफई रेफर कर दिया परिजनों के सूचना देने के एक घंटे बाद एंबुलेंस अस्पताल पहुंची इसके बाद परिजन सैफई ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया लालपुर गांव, अछल्दा निवासी सोनू ने बताया कि पत्नी नीरज देवी (27) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया शनिवार सुबह सवा आठ बजे अस्पताल में मौजूद नर्सों ने पत्नी का प्रसव कराया बेटी के जन्म के कुछ देर बाद पत्नी के पेट में तेज दर्द हुआ और रक्तस्राव होने लगा नर्सों ने डॉ. गौरव कुमार को जानकारी दी डॉक्टर ने उपचार किया, पर सुधार न होने पर साढ़े नौ बजे सैफई के लिए रेफर कर दिया आरोप है कि सूचना के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस अस्पताल में पहुंची परिजन एंबुलेंस से महिला को सैफई ले जाने लगे, तभी भरथना के पास रास्ते में महिला ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। सीएचसी के डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि अधिक खून बहने की वजह से महिला की मौत हुई है एंबुलेंस कब बुलाई और देर से क्यों आई, इसकी जानकारी नहीं है परिजनों को शिकायत पर जांच कराई जाएगी।
औरैया :- डाक्टरों की लापरवाही एवं एंबुलेंस के देरी से पहुँचने से महिला की मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know