पंचायत निर्वाचन में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को चतुर्थ
श्रेणी कर्मचारियों के समान मानदेय मिलने से रुष्ठ है कर्मचारी।
गंधवानी- पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए थी। ऐसे में गंधवानी विकासखंड में भी थोक बंद तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि जहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना था, वहां पर तृतीय श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी है जो गलत है। सरकार ने जब अन्य जिलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जैसे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं आदि को मतदान केंद्र ड्यूटी पर लगाया था तो यहां पर भी उन्हें ही लगाना था। लेकिन तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को लगाया है शिक्षकों ने बताया कि सरदारपुर जैसी दूरस्थ जगहों पर जाकर प्रशिक्षण लिया। 1 दिन में जाने आने का खर्चा लगभग 500 हो गया व ड्यूटी के दिन जाने का खर्चा अलग से 500 होगा, कुल मिलाकर लगभग 1000से ज्यादा खर्च हो जायेगे। परंतु ऐसे में उन्हें भुगतान केवल 250 रुपए का होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know