दिनांक 06 जुलाई, 2022
बलरामपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2021 में जनपद में सबसे अधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले कृषको को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही किसानों को फसल बीमा की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
इससे पहले इस सम्बन्ध में कृषि सांख्यिकी देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेन्द्र कुमार चैहान द्वारा इस सम्बन्ध में बैठक की गयी।
बैठक में उन्होंने किसानों के हित के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा किसान देश की शान है उनके बगैर खेती की कल्पना नहीं की जा सकती। हमें किसान भाइयों का सम्मान करना चाहिए तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए।
इस दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी बलरामपुर अनुपम, एसडीईएओ बलरामपुर सदर सोम प्रकाश, एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स जिला प्रबन्धक निखिल यादव मौजूद रहे।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know