जौनपुर। कर्मचारियों ने राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य के माध्यम से निदेशक को सौंपा ज्ञापन

मांगे पूरी ना हुई तो कर्मचारी मुख्यालय प्रांगण मे करेंगे अनशन।


‌‌‌‌‌‌‌‌‌करंजाकला जौनपुर। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाहन मे मंगलवार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के प्रांगण मे संघ के सदस्यों के साथ गेट मीटिंग करने के उपरांत निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश को प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर  के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मे वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों की अवरुद्ध हुई वार्षिक वेतनवृद्धि का अवमुक्त कराया जाना चाहिए। कार्मिक अनुभाग-4 के पत्रांक- संख्या- 11 /2022 /363 –सामान्य /सैंतालीस –का -4 -2022 -1 /3 /96 दिनांक- 15 जून, 2022 मे दिये प्रावधानों के अनुरूप अनुदेशक संवर्ग के बहुत से कार्मिकों का स्थानांतरण नही किया गया है। अतः वार्षिक स्थानांतरण नीति 2022-23 की समयावधि बढाते हुए शासनादेश से आच्छदित हो रहे जरुरतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण किया जाना। अनुदेशक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान कराया जाना। कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी-02 के पद पर पदोन्नति प्रदान कराया जाना। “समान कार्य, समान वेतन” अनुच्छेद 39(D) के आधार पर अतिथि वक्ताओं का मानदेय निर्धारण कराया जाना। वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए अनुदेशकों की वरिष्ठता सूची ज़ारी कराया जाना। रिक्त स्थाई पदों के सापेक्ष अनुदेशकों का स्थायीकरण कराया जाना।विभाग मे कार्यरत महिला कार्मिकों को Child Care Leave तथा Maternity Leave स्वीकृत किये जाने सम्बंधित स्पष्ट दिशानिर्देश जारी कराया जाना चाहिए। अखिल भारतीय प्रयोगात्मक परीक्षा मे पर्यवेक्षक ड्युटी कक्ष निरीक्षक के रूप मे तैनात कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाना चाहिए,उपरोक्त सभी समस्याओं से संघ निदेशालय को पत्रों एवं वार्ताओं के माध्यम से अवगत कराता रहा है परंतु निदेशालय द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने के कारण कर्मचारियों मे अत्यंत निराशा व्याप्त है। संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि 15 जुलाई तक यदि उपरोक्त न्यायोचित मांगों / समस्याओं का निस्तारण तथा वार्षिक स्थानांतरण नीति 2022-23 की समयावधि बढाते हुए शासनादेश से आच्छादित हो रहे जरुरतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण किये जाने सम्बंधित निर्णय नही लिया जाता है तो संघ के पदाधिकारी / सदस्य लखनऊ स्ठित मुख्यालय के प्रांगण मे अनशन करेंगे। इस दौरान राजकीय आई टी आई कर्मचारी संघ जौनपुर के अध्यक्ष देवेश यादव महामंत्री अमित उपाध्यक्ष चंद्रेश कुमार वेलफेयर अध्यक्ष सुप्रिया रॉय वरिष्ठ सदस्य अभय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष फरहत रजा,वरिष्ठ सदस्य पी एन सिंह यादव पुष्पेंद्र हेमराज गौतम पूनम वर्मा आशिष सिंह प्रमोद तिवारी,सौरभ कुशवाहा, विनोद मौर्या, शशिकांत यादव,सुनील गुप्ता,शशिकांत सिंघानी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने