औरैया // बिधूना SDM लवगीत कौर व अछल्दा थाने की पुलिस फोर्स ने मंगलवार को क्षेत्र इटैली गांव स्थित दरबारी लाल महाविद्यालय सील कर दिया पुलिस ने बताया कि प्रबंधक गैंगस्टर का आरोपी है पूर्व में कुर्की का नोटिस चस्पा होने पर हाजिर न होने पर कार्रवाई की गयी है बिधूना SDM लवगीत कौर ने बताया कि इटैली गांव निवासी राकेश यादव गैंगस्टर है उस पर कई धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है अछल्दा पुलिस गैंगस्टर की गिरफ्तारी की फिराक में लगी हुई है कुछ दिनों पहले पुलिस ने इटैली गांव में स्थित गैंगस्टर के दरबारी लाल महाविद्यालय में कुर्की का नोटिस चस्पा किया था, साथ ही आरोपी को पुलिस या कोर्ट के सामने पेश होने को कहा गया था इसके बाबजूद भी आरोपी के पेश न होने पर आरोपी के महाविद्यालय को सील कर दिया गया है इनमें विद्यालय का ऑफिस व सभी कमरे शामिल हैं बताया कि कॉलेज गाटा संख्या 524 पर बनाया गया था, जो कि अवैध है इस दौरान अछल्दा थानाध्यक्ष दीपक सिंह, कानूनगो सुमित नारायण, तहसीलदार जितेश वर्मा, अमीन रविंद्र कुमार वर्मा समेत राजस्व व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
औरैया :- गैंगस्टर राकेश यादव के महाविद्यालय को किया गया सील।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know