कोरोना के बाद जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रामगंगा विहार में केसरीकुंज कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय शख्स की स्वाइन फ्लू से दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अगले 15 दिनों के लिए स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 के बाद जिले में स्वाइन फ्लू से किसी मरीज की मौत होने का यह पहला मामला सामने आया है।
केसरीकुंज कालोनी निवासी यह शख्स पिछले वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गंभीर रूप से संक्रमित हो गया था। कई दिनों तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद वह इससे उबर गया, लेकिन अब स्वाइन फ्लू के संक्रमण ने उसकी जान ले ली। आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि डायबिटीज और किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित होने के चलते वह लंबे समय से बीमार था। निजी चिकित्सकों के यहां उसका इलाज चल रहा था। हालत ज्यादा बिगड़ने पर 13 जुलाई को उसे दिल्ली के सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कोरोना समेत कई बीमारियों के संक्रमण के अंदेशे में उसकी जांच की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know