ईएमसीटी की ज्ञान शाला में सर्वशिक्षा अभियान को तहत बच्चों को स्कूल बैग देखर किए गए प्रोत्साहित। 

स्कूल चलें हम " जी हाँ इन गर्मी की छुट्टियों के बाद एक बार फिर से स्कूलों में पढाई शुरू हो गयी है | और इसी के तहत आज ईएमसीटी की ज्ञानशाला में सभी बच्चों को ईएमसीटी टीम द्वारा स्कूल बैग्स वितरित किये गए |  स्कूल बैग्स पाकर सभी बच्चे बहुत ही खुश हुए और हर दिन स्कूल आकर पढ़ने और आगे बढ़ने की ख़ुशी ज़ाहिर की ।

आज केवल स्कूल बैग्स ही नहीं परन्तु ईएमसीटी की उपाध्यक्ष अनामिका जी की सुपुत्री वेदिका  का जन्मदिन भी ज्ञानशाला के बच्चों के साथ ही मनाया गया और सभी बच्चों को केक के साथ जूस , चिप्स और पल्म केक भी वितरित किया गया। 

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारा हमेशा से, एक ही प्रयास रहा है की अगर हम अपनी मेहनत और थोड़ा समय देकर इन बच्चों का भविष्य सुधार पाए तो इससे सिर्फ इन बच्चों का ही नही परंतु इनके आगे आने वाली पीढ़ियों का भी भविष्य सुधर जायेगा। 

ईएमसीटी की उपाध्यक्ष अनामिका सारस्वत ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ ऐसे छोटे छोटे कार्यक्रम  आयोजित कर के इन बच्चों को भी ये एहसास दिलाना चाहता है की इन्हे भी सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने अधिकार है  और हमारी टीम छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने का पूरा प्रयत्न करती है। 


आज इस ईएमसीटी की टीम से  रश्मि पाण्डेय , राहुल सारस्वत, अनामिका, सिम्मी कौर, अमित , बेबी ध्रुवी, वेदांत , आराध्या रव्या त्रिका तथा  विशेष योगदान मधुर त्रिका, हिमश्वेता  का रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने