जलालपुर अंबेडकर नगर - हिंद एजुकेशनल ट्रस्ट ने मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज जलालपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के मेधावियों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले छात्राओं में हाई स्कूल की कायनात फातमा, उम्में फरवा, कनीज फिज्जा, मगफेरा खातून,गुलअफशा अंजुम,हलअता अरजानी, इर्तेका ज़ैनब, मारूफा अंजुम, नूसहा वहीद, सादिया फिज़्ज़ा,सजल इश्तियाक, तूबा मरियम, जेया जैनब, इसराक फातमा। इंटरमीडिएट में जरमीम फातिमा, फातिमा खातून, फिज़्ज़ा मरियम, आयात कैसर।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर की छात्राओं ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम रखा जो विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया अथक परिश्रम और लगन का परिणाम है। सर्वोच्च अंक प्राप्त कर छात्राओं ने संस्थान का मान बढ़ाते हुए अपने घर एवं परिवार का नाम भी रोशन किया है।
हिंद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं के सम्मानित होने पर विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने ट्रस्ट के संरक्षक कारी गुलाम यासीन ,उप संरक्षक फराज खान , अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब , उपाध्यक्ष अर्सलान अरशद , सेक्रेटरी मोहम्मद उमर को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए छात्राओं से कहा कि जो विद्यार्थी छात्र जीवन में मेहनत से पढ़ाई करते हैं वही भविष्य में तरक्की करते हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं जीवन का यह समय आपके भविष्य को निर्धारित करता है। प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम ने कहा कि छात्राओं ने सच्ची लगन के साथ पढ़ाई कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मेरा आशीर्वाद सदा आप लोगों के साथ है।ऐसे ही हमेशा मेहनत करके विद्यालय का और नाम रोशन करें। पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने छात्राओं की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं द्वारा सफलता की सीढ़ियों के चढ़ने का श्रेय अध्यापक सहित सबसे पहले उनके पिता व माता का होता है जिससे वे प्रेरणा लेते हैं।
उक्त अवसर पर सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह ,राजकुमार सोनी , सप्रिए गोयल,उपनिरीक्षक थाना जलालपुर सैफुल्लाह अहमद , साबिर अली , नगर पालिका परिषद जलालपुर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी कमर हयात ,फलाहे मिल्लत तहरीक अध्यक्ष यासिर हयात ,केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इसहाक अंसारी , प्रधानाचार्य मास्टर कमरुज्जमा प्रधानाचार्य जीशान हैदर , प्रधानाचार्या गुलिस्ता अंजुम, नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, मेहदी रजा , आशुतोष श्रीवास्तव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know