अयोध्या
नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह के द्वारा जनौरा वासियों के जलभराव की समस्या का निस्तारण किया गया जल भराव की समस्या के संबंध में युवा महाराणा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राकेश सिंह के प्रार्थना पत्र एवम व्यक्तिगत मिलकर के निवेदन किया गया राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह ने समस्या का निस्तारण ना होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी कल ही विद्युत विभाग के जेई रंजीत वर्मा की लापरवाही एवम जलभराव जनौर मैं एक बड़ी दुर्घटना हुई अवर अभियंता की लापरवाही की वजह से तत्काल मौके पर ही एक भैंस खत्म हो गई व अन्य लोगों ने भाग करके अपनी जान बचाई
अयोध्या।
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवेश समिति ने परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई की गई। वही परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। दूसरी ओर बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड व एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंच-वर्षीय पाठ्यकमों में प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी जिसकी तिथि 15 से 20 जुलाई के मध्य घोषित होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know