जौनपुर। सेण्ट थामस इंटर कॉलेज के कक्षा छः की छात्राओं के अचानक बेहोश होने से मची अफरा तफरी
जौनपुर। आनन-फानन में शिक्षकों ने छात्राओं पर पानी छिड़का तब होश में आईं। वहीं आधा दर्जन छात्राओं को इलाज हेतु निजी चिकित्सालय ले जाया गया। फिलहाल अब सभी ठीक है। स्कूल के कक्षा छः बी का क्लास चल रहा था। सेकेंड पीरियड में अध्यापक पढ़ा रहें थे। अचानक एक एक कर आठ छात्राएं बेहोश होने लगी। अन्य छात्राओं की मदद से अध्यापक ने कक्षा से बाहर लाकर पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया। लेकिन चार छात्राओं के होश में न आने के बाद चिकित्सक के पास ले जाया गया। अध्यापिका अनामिका पाण्डेय व मोनिका छात्राओं को लेकर चिकित्सालय पहुंची थी। चिकित्सक डा. अतुल यादव के मुताबिक छात्राएं डिहाइड्रेशन व उमस के चलते बेहोश हो गई। फिलहाल इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया। फिलहाल विद्यालय प्रधानाध्यापक एंटोनी सामी का फोन लगातार बंद बता रहा था। वहीं कोई भी स्टाफ मुहँ खोलने को तैयार नहीं था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know