बलरामपुर। खरदौरी में श्रीदत्तगंज बाईपास के नाले पर लेखपाल ने पक्की ईंट की दीवार उठवाकर जलनिकासी रोक दी थी। इसकी शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से समस्या के निस्तारण की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने नाले पर कराए गये अवैध निर्माण को जेसीबी से हटवा दिया।
ग्रामीण पवन कुमार, कल्लू, मोहम्मद हसन, शिव कुमार व मनोज कुमार आदि ने एसडीएम को दिए गये शिकायती पत्र के जरिये कहा था कि बाईपास पर बने नाले से खरदौरी गांव के पानी की निकासी होती है। इसी नाले के जरिये बाढ़ का पानी भी निकलता है। वर्तमान समय में पानी जिस रास्ते से होकर नाले में गिरता था, वहां सड़क के किनारे लेखपाल ने अवैध तरीके से पक्की ईंट की दीवार खड़ी करके मिट्टी पटवा दिया है जिससे जलनिकासी पूूरी तरह से बंद हो गई है।
बरसात के दिनों में खरदौरी गांव के तरफ से आने वाला पानी विद्यालय के आसपास जमा हो रहा है।
इससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने मामले की जांच के बाद जलनिकासी के लिए जेसीबी लगवाकर अवैध निर्माण को हटवा दिया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know