लखनऊ।
नगर निगम की लापरवाही देख विधायक ने खुद ही उठाया फावड़ा
राजधानी के जोन 7 अंतर्गत नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उस समय उजागर हो गई जब बरसात के मौसम में लोगों की समस्याओं का निरीक्षण करने अचानक बीकेटी क्षेत्र से विधायक योगेश शुक्ला पहुंच गए।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सैदापुर गांव पहुंचे विधायक योगेश शुक्ला के पहुंचने पर आलम यह था कि जल निकासी जैसे गंभीर मुद्दे पर कोई कार्य नहीं हुआ था। जहां-तहां नालियां जाम पड़ी थी जिसे देखकर अचानक गुस्से में लाल हो गए विधायक योगेश शुक्ला और उन्होंने तुरंत फावड़ा उठाकर नाली के सामने जमें मलबे को हटाना शुरू कर दिया। फिर क्या था विधायक स्वयं फावड़ा चला रहे हैं इसकी भनक लगते ही नगर निगम जोन 7 के जोनल सहित तमाम कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। विधायक ने कई गांव का दौरा कर नगर निगम के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और समय रहते समस्याओं पर ध्यान देने के लिए कड़े आदेश दिए। वही समस्याओं को अनदेखा करने वाले नगर निगम के कर्मचारी विधायक के सवालों पर बगलें झांकते नजर आए। कई क्षेत्रों में सफाई जल निकासी जैसी समस्याओं का अंबार लगा हुआ था जिसे विधायक योगेश शुक्ला ने जल्द से जल्द ठीक करने की दिशा में कार्य करने के कड़ाई से निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। हिन्दी संवाद न्यूज, ब्यूरो चीफ लखनऊ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know