संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर द्वारा आयोजित पाच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 से 25 जुलाई, 2022 तक श्री आशापुरी माता मोदरान में आयोजित किया गया जिसका सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वजा अवतरण के साथ सम्पन्न हुआ।
सी.ओ स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया की जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविवर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 138 स्काउट गाइड सम्मिलित हुए। इन स्काउट गाइड को शिविर के दौरान राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें लॉग बुक बनाना, दक्षता बैज प्राप्त करना, ध्वज शिष्टाचार, अनुमान लगाना प्राथमिक सहायता, लेसिंग, विभिन्न प्रकार की गाठे, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, प्रार्थना, पौशाक को सही तरिके से पहनना, लेआउट टर्नआउट, व्यायाम, अनुशासन सेवा कार्य भोजन बनाना, डयूटी चैज, राज्य पुरस्कार के आवेदन भरना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इन स्काउट गाइड को सी. ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा. छगनलाल लीडर ट्रेनर स्काउट,
हजारीमल माली सचिव स्थानीय संघ मालवाडा आर (रानीवाडा) लादूराम भादू सचिव स्थानीय संघ सांचौर,
डा. उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवना, जुहारलाल डांगी सचिव स्थानीय संघ चान्दराई,
खेदूराम, हरिराम मेघवाल, जामताराम, संदीप कुमार शर्मा, देराम राम विश्नोई, श्रीमती राजेश्री ने प्रशिक्षण
दिया।
सोमवार को प्रातः मंदिर परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वज अवतरण और राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ। शिविर का अवलोकन मोडसिंह राजपुरोहित अध्यक्ष श्री आशापुरी माता मंदिर ट्रस्ट मोदरान जोगसिग मुनिम, ओमप्रकाश विश्नोई सचिव स्थानीय संघ बागरा, किशनाराम विश्नोई प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. बागरा, हनुमानाराम पुनिया संचालक पिन्क मॉडल स्कूल मोदरान ने अवलोकन कर उपस्थित स्काउट गाइड को विद्यालय में जाकर अन्य छात्र छात्राओं को जोड़ने की प्रेरणा दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know