नौपेड़वा। नवविवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत, दहेज हत्या का केस दर्ज

बाइक व टीवी की कर रहे थे मांग, 11 दिन पूर्व हुआ था विवाह

ससुरालवालों के अनुसार सांप ने डसा था, पति व ससुर आरोपित

नौपेड़वा,जौनपुर। महज 11 दिन पूर्व दांपत्य जीवन की शुरुआत करने वाली युवती की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज में बाइक व टेलीविजन की मांग पूरी न किए जाने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुराल वाले मौत के कारणों के बारे में अलग-अलग बयान दे रहे हैं। घटना नौपेड़वा बाजार की है। बक्शा क्षेत्र के दरियावगंज निवासी जगदीश निगम नौपेड़वा बाजार सपरिवार किराए के मकान में रहते हैं। गत तीन जुलाई को उनके पुत्र शिव प्रसाद निगम उर्फ सूरज की शादी बदलापुर के तखागंज गांव की 24 वर्षीय सुमन निगम के साथ मंदिर में हुई थी। सुमन विदा होकर ससुराल आई थी। मायके से आए सुमन के भाइयों अरविंद व सनी निगम ने बताया कि उनकी बहन से शाम को 4.26 बजे मोबाइल फोन पर बात हुई। सुमन कह रही थी कि ससुराल के लोग दहेज में अपाचे बाइक, टीवी व बड़े बाक्स की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। रात में ससुराल वालों ने फोन कर सूचना दी कि सुमन को सर्प ने डस लिया है। ससुराल पहुंचने पर सुमन मृत मिली, किंतु सर्प दंश की बात गलत निकली। पूछने पर पति सूरज ने कहा कि हार्टअटैक से मौत हुई है। अरविंद ने दी गई तहरीर में बाइक व टीवी की मांग को लेकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। आरोपित के तौर पर पति व ससुर को नामजद किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने