उतरौला (बलरामपुर)
गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय बभनी बुजुर्ग में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। निर्धारित एजेंडा स्वागत एवं परिचय, गत माह में की गई पूर्व मीटिंग के आधार पर चर्चा की गई।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने स्कूल रेडिनस के विषय मे विस्तृत चर्चा, गतिविधि के माध्यम से बच्चों के मानसिक व भावनात्मक रूप से जुड़ना, समय विभाजन तथा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े जाने पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को चिह्नित करना बहुत जरूरी है जो नाम लिखवाने के बाद विद्यालय नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो विद्यालय आते ही नहीं हैं। शिक्षा अधिकार के तहत ऐसे बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में नाम लिखकर नोडल शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में प्रशिक्षित करें। 
एआरपी मलिक मुनव्वर, विजय यादव, कृष्ण कुमार , विक्रम एवं अनवार अहमद ने क्रमवार विभिन्न विषयों पर आधारित टीएलएम प्रस्तुतीकरण और निर्माण, बाल वाटिका के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आंगनबाड़ी से संपर्क, डीबीटी, एमडीएम, प्रेरणा तालिका, टीचिंग प्लान, शिक्षक डायरी, मैथ किट, खेल सामग्री, स्कूल रेडिनस का शत प्रतिशत संचालन, सभी मॉड्यूल का प्रयोग, नोडल संकुल द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं का शिक्षण योजना को प्रभावी बनाने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, शिक्षण योजना को प्रभावी बनाने हेतु अपनाई जा रही गतिविधियां, 
स्कूल चलो अभियान, स्कूल रेडीनेस क्रियान्वयन, शारदा सर्वे, खेलकूद उपभोग की स्थिति, कम्पोजिट धनराशि उपभोग, वित्तीय पंजिका के अभिलेखों पर विस्तार से चर्चा किया।
बैठक में संकुल शिक्षक शबी फातिमा, कुलदीप कुमार, संजय कुमार,कमल मोहन वर्मा, देश रत्न, आदेश कुमार, चांदनी मौर्या, विनीता गुप्ता समेत उतरौला ग्रामीण न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने